उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप शहर के 4 स्थानों पर रावण दहन गुरूवार,विजयादशमी पर्व पर होगा. दशहरा मैदान,कार्तिक मेला मैदान, ढ़ाचा भवन और भैरवगढ़ स्थित उन्हेल रोड चौराहा पर रावण के पुतले का दहन होगा. चारों स्थानों पर रावण को अलग-अलग रूप में बनाया गया है. दशहरा मैदान पर रावण को आतंकी के रूप में दिखाया गया हैं.
दशहरा मैदान पर गत 62 वर्ष से लाला अमरनाथ स्मृति में रावण दहन की किया जा रहा है. आयोजन समिति के शिवा खत्री,प्रकाश रघुवंशी और मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रावण के पुतले को आतंकवादी का रूप दिया गया है. 101 फिट ऊंचे रावण के हाथों में एके-47 रायफल होगी जबकि उसका दहन ब्रह्मास्त्र मिसाइल से रात 8 बजे किया जाएगा. यह स्वरूप पहलगांव की दर्दनाक घटना को ध्यान में रखते हुए अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश देगा. भगवान राम-लक्ष्मण की सवारी दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां प्रशासनिक अधिकारी पूजन कर परंपरा का निर्वाह करेंगे. इसके बाद आतिशबाजी के बीच लंका दहन का नजारा लोगों को देखने मिलेगा.
भैरवगढ़ स्थित उन्हेल चौराहा पर श्रीराम नवयुवक मण्डल द्वारा रात्रि 8 बजे रावण दहन कार्यक्रम होगा. वहीं कार्तिक मेला मैदान में स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में रावण दहन होगा. कार्तिक मेला मैदान पर भगवान बृहस्पति की सवारी पहुंचेगी. पूजन संभागायुक्त आशीष सिंह द्वारा किया जाएगा. इसीप्रकार ढांचा भवन में भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा.
तीन दिनों तक होगा रावण दहन
विजयादशमी के बाद लगातार तीन दिनों तक रावण दहन के आयोजन होंगे. नानाखेड़ा, नागझिरी, मक्सी रोड़, गुरुवारिया हाट, अंकपात मार्ग और डालडा फैक्ट्री आदि क्षेत्रों में रावण दहन के आयोजन होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश