जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6,365 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बम बम भोले का जयघोष करते हुए आज जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से 6,365 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया। इनमें से 2,851 तीर्थयात्री पहलगाम और 3,514 बालटाल के लिए निकले हैं। ये तीर्थयात्री हल्के और भारी मोटर वाहनों सहित 211 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे हैं।
2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद 38 दिनों की वार्षिक तीर्थयात्रा दोनों मार्गों से एक साथ शुरू हुई है। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक 2.52 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर दर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
बनारस रेल इंजन कारखाने ने रचा इतिहास, 2,500वें इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण
हमारा लक्ष्य जमशेदपुर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर एक पर लाना है : नगर आयुक्त कृष्ण कुमार
जापान ओपन बैडमिंटन में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा, चार प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
बिहार में बिजली फ्री है लेकिन आएगी तब न... नीतीश की 'ड्रीम स्कीम' का मजाक उड़ाने वाले यूपी के मंत्री एके शर्मा कौन हैं?
इंग्लैंड में नहीं खेल पायेगा ये धाकड़ भारतीय बल्लेबाज, कुछ ही दिन में होने वाला था डेब्यू