जम्मू, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में जिला जम्मू सॉफ्टबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला जम्मू सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन Saturday को जीजीएम साइंस कॉलेज ग्राउंड, जम्मू में हुआ. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले की 25 टीमों ने भाग लिया. अंतिम दिन सीनियर बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतर कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया. सीनियर बालक वर्ग में स्ट्राइकर्स तेजस्वी क्लब ने विजेता का खिताब हासिल किया जबकि बाबा जित्तो क्लब उपविजेता और एपीएस अखनूर दूसरा उपविजेता रहा. सीनियर बालिका वर्ग में तेजस्वी क्लब ने विजेता ट्रॉफी जीती, वहीं एवरग्रीन क्लब उपविजेता रहा.
समापन समारोह में जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया. इस अवसर पर जिला जम्मू सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष वीना गुप्ता, अध्यक्ष मनिंदर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अंगराल भी उपस्थित थे. जिला सचिव एडवोकेट पुष्पिंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य जिले में सॉफ्टबॉल को प्रोत्साहन देना और नए खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराना है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

Dry Hair After Shampoo : इन छोटी गलतियों की वजह से बढ़ रहा है आपका हेयर फॉल

कई लड़कों से मिलती-जुलती थी, हरकतों से तंग आ गए थे! मां-बाप ने इकलौती बेटी का गला काट दिया

जूनागढ़ मुक्ति दिवस: यूनिटी मार्च से गूंजा एकता का संदेश, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया शुभारंभ

IRCTC Aadhaar Verification : IRCTC ने लागू किया नया नियम, सुबह टिकट बुकिंग में आधार वेरीफिकेशन जरूरी

इंसान की बजाय AI से चैट तो नहीं कर रहे आप? चैटफिशिंग के शिकार ऐसे पहचान सकते हैं असलियत




