New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Saturday को Madhya Pradesh के सीधी जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक फील्ड अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान एसबीआई के फील्ड अफसर विशाल भारती के रूप में हुई है, जो सीधी के गायत्री कॉम्प्लेक्स शाखा में तैनात है.
सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा लिए गए पांच लाख के मुद्रा लोन पर 10 प्रतिशत यानी पचास हजार की रिश्वत मांगी थी. बातचीत के बाद मामला बीस हजार पर तय हुआ. सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को दस हजार की पहली किश्त लेते समय गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली गई, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं. आरोपी को आज जबलपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.
सीबीआई ने इस संबंध में 11 अक्तूबर को मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने कहा कि जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
प्रेगनेंसी में मां को क्या चीजें खानी चाहिए और क्या नहीं? जानिए पूरा डाइट प्लान
'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से लीक हुआ यश का लुक, दिखा एक्टर का जलवा
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को 'वाइब्रेंट इंडिया 2025' में मिला प्रथम पुरस्कार
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का अंक ई शिक्षा कोष पर होगा अपलोड
14 अक्टूबर का मौसम: इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी-बिहार में ठंड की दस्तक!