मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खकरियाना में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मिशन शक्ति के 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का हिस्सा था।
शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक रहने, सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डॉ. पुष्प लता ने एनीमिया तथा माहवारी प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि रजनीश शर्मा ने संतुलित आहार, पोषण और पॉक्सो एक्ट के नियमों पर विस्तार से चर्चा की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने बच्चों से पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की और शिविर में दी गई जानकारियों को जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान अपना विद्यालय के तहत भी बच्चों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया।
शिविर में स्कूल की प्रिंसिपल बिंद्रा देवी, अध्यापकगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि, ग्रामीण विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को किया याद
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल को किया गिरफ्तार
'यह छल है, धोखा है', एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने किया पोस्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज : दोहरे शतक से चूके यशस्वी जायसवाल, रन आउट होकर लौटे पवेलियन
Video: गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ घूम रहा था पति, अचानक आ गयी पत्नी, पकड़े प्रेमिका के बाल और सड़क पर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल