कानपुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदाताओं का सहयोग करें. बूथ लेवल एजेंट (बीएलए टू) चार दिसम्बर तक हर घर दस्तक देकर हर व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का संकल्प लेकर बूथों पर जुट जाएं. प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वोटर लिस्ट से जोड़ना भाजपा का संकल्प है. यह बातें sunday को भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने कही.
एक गेस्ट हाउस में आयोजित सीसामाऊ विधानसभा की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कार्यशाला में अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा मैं स्वयं अभियान की निगरानी करूंगा. सोशल मीडिया की टीम और युवा मोर्चा ऑनलाइन वोटर बनने में लोगों की मदद करें. भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है.
मुख्य वक्ता जिले के महामंत्री और अभियान के संयोजक अवधेश सोनकर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है. पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटें. मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो. बूथ समितियां, बीएलए टू समन्वय बना कर बूथ पर नियुक्त सरकारी बीएलओ के मददगार बनें. उन्हें मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंडलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने कहा कि यह अभियान संगठन के लिए जनता से जुड़ने और विश्वास बढ़ाने का अवसर है. जिन लोगों के नाम वर्ष 2003 तक की मतदाता सूची में नहीं मिलेगा उनका प्रमाण पत्र या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन होगा. जिन परिवारों के सदस्य पहले से सूची में दर्ज हैं. उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन होगा. जिन लोगों के नाम किसी कारण वश अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे. यदि किसी परिवार का नाम पहले से उसी पते पर मतदाता सूची में दर्ज है तो अन्य सदस्यों को अलग से प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है.
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि मतदाता किसी भी परेशानी में voters.eci.gov.in पर जाकर बुक ए कॉल एप के माध्यम से अपने बीएलओ से सीधे संपर्क सकते हैं.बीएलओ 48 घंटे के भीतर कॉलबैक कर समस्या का समाधान करेंगे. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 डॉयल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप






