बोकारो, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्टील प्लांट में काम करने वाले अनुज कुमार शर्मा (34) का शव मंगलवार की सुबह सेक्टर-9-सी की एक झोपड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला।
वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। जब सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के सदस्य परेशान हो गए। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अंदर देखा और अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया। मृतक के भांजे ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल छोड़कर आए थे।
सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब-इंस्पेक्टर सहदेव कुमार साव ने बताया कि पहली नज़र में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
लिव-इन पार्टनर पर युवती की हत्या का शक, पंखे से लटकी मिली लाश!
राम ही शिव, शिव ही राम : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
वाराणसी : दक्षिणी विधानसभा के घसियारी टोला में विकास कार्यो का नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास
दुर्गापुर मेडिकल छात्रा गैंगरेप पर एबीवीपी ने जताया गहरा विरोध, न्याय सुनिश्चित करने की मांग
PAK vs SA 1st Test Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी