New Delhi, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली आज अपना पहला दिव्य दीपोत्सव कर्तव्य पथ पर मना रही है. Chief Minister ने Saturday को एक्स पोस्ट में कहा कि अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम लौटे थे, दीपों से पूरी धरती जगमगा उठी थी और जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे, भारत ने अपनी आत्मा को फिर से पहचान लिया. वही चेतना, वही प्रभु राम का अयोध्या आगमन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अवतरित होने जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज कर्तव्य पथ पर 1 लाख 11 हजार दीपों की श्रृंखला, दिव्य राम कथा, भव्य ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. Chief Minister ने कहा यह उस सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जो युगों से यह संदेश देती आई है कि “राम थे, राम हैं, और राम रहेंगे.” उन्होंने सभी से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आज शाम 6 बजे से कर्तव्य पथ पर आप सभी का स्वागत है.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा