बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के बलरामपुर जिले से एक गंभीर खबर सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब शिकायतकर्ता विजय प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
शिकायत में बताया गया कि, 24 अक्टूबर की सुबह 9 से 10 बजे के बीच, विजय प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ वीपी कार्यालय, बलरामपुर में बैठकर पार्टी से संबंधित चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान आरोपित ईश्वरी प्रसाद टंडन, जो जांजगीर चांपा का निवासी है, ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के संबंध में अत्यंत अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया.
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपित ने शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद इस प्रकार का व्यवहार किया, जो न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/2025 के तहत धारा 296, 352, 353(1), 363(1) और 353 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया.
विवेचना के दौरान आरोपित को थाना बुलाकर कथन लिया गया, जिसमें उसके अपराध के प्रमाण स्पष्ट हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर Saturday काे न्यायिक रिमांड पर भेजा.
उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर पुलिस ने इस मामले के माध्यम से स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक और असंवेदनशील व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा. यह घटना न केवल सार्वजनिक शिष्टाचार के लिए खतरा है, बल्कि देश के उच्च पदों की गरिमा को भी प्रभावित करती है. पुलिस ने समाज को संदेश दिया है कि ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

पुतले से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला` पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ

भारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है` 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड

America पर टूट पड़े पुतिन, अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.





