मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद महानगर के रामगंगा विहार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्थापना दिवस पर रथयात्रा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को धूमधाम से गाजे बाजे संग रथयात्रा निकाली गई. इसका शुभारंभ क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज ने किया. रथयात्रा महोत्सव में विभिन्न पात्रों का चयन बोली के माध्यम से किया गया. अनेक झांकियों के माध्यम से जैन धर्म का संदेश प्रसारित किया गया. रथ यात्रा के दौरान बैंड बाजे की धुन पर बज रहे भजनों पर जैन समाज के लोगों ने जमकर नृत्य किया.
खवासी कमल जैन-मीना जैन, अभिषेक जैन-नेहा जैन, दिव्येश जैन और पुलक जैन के परिवार बने. सारथी बोली संजय जैन, स्मिता जैन, अजय जैन, दीपाली जैन, सजल जैन, संयम जैन, वंश जैन आदिॅती जैन, आशी जैन आक्र अर्पिता जैन के परिवार के नाम रही. इंद्र बनने का सौभाग्य भरत जैन, भावना जैन, गौरव जैन, अक्षत जैन, शौर्य जैन और लक्ष्य जैन को प्राप्त हुआ.
शांतिधारा भरत जैन, भावना जैन, अदिति जैन, अतिशय जैन, अक्षत जैन, अमन जैन, संकल्प जैन, सोनम जैन, गौरव जैन, तनु जैन ने कराई. जयमाल प्राप्त करने का श्रेय संजू जैन, नीरू जैन, मुस्कान जैन, प्रीति जैनडा. ट्विंकल जैन, अपूर्वी जैन के परिवार ने प्राप्त किया. वात्सल्य भोज संदीप जैन, नितिन जैन एवं वृंदा जैन ने कराया. समर्पण सागर महाराज ने प्रवचन किए. मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, रामगंगा विहार जैन मंदिर के अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री नीरज जैन, सुषमा जैन आदि मौाजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें
अपने इस अंग में खीरे डाल कर` बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश