– यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है- Chief Minister
– Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरयू घाट पर मां सरयू की विधिवत पूजन के बाद की आरती
अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या sunday की शाम भक्ति और आलोक से जगमगाई. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर दीपोत्सव-2025 का शुभारंभ किया. लाखों दीपों से आलोकित अयोध्या में Chief Minister ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सरयू घाट पर मां सरयू की विधिवत पूजन के बाद की आरती की, जहां उनके साथ कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके बाद राम कथा पार्क पहुंचकर उन्होंने जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव का यह नवां संस्करण Uttar Pradesh की नई पहचान है. उन्होंने उपस्थित रामभक्तों से स्मार्टफोन की लाइट जलाकर जय राम का उद्घोष करने को कहा, जिससे पूरा पार्क ज्योति से जगमगा उठा.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को अपमान से मुक्ति दिलाई है. पहले जो लोग आस्था का मजाक उड़ाते थे, राम भक्तों और कारसेवकों से पटी अयोध्या की गलियों को लहूलुहान करते थे, आज उन्हें 26 लाख 17 हजार से अधिक दीपों की यह रोशनी चुभ रही है. ये दीप स्थानीय प्रजापति और कुम्हार समुदाय के परिश्रम से बने हैं, जो रोजगार का स्रोत भी हैं. लेकिन रामद्रोही इसे पचा नहीं पा रहे.
जनता को गुलामी की मानसिकता में धकेलने का प्रयास कर रहा विपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर पहला दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य उन्हें मिला. रामलला का भव्य मंदिर भारत की आस्था का सम्मान है, जो एक भारत-श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राम को नहीं मानने वाले, भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले और अयोध्या को लाहुलुहान करने वालों को यह रास नहीं आ रहा है. ये लोग पहले सत्ता में रहकर दीपावली से दूरी बनाते थे, लेकिन सैफई में और कब्रिस्तान की बाउंड्री पर करोड़ों खर्च करते थे. अपने जन्मदिन पर बर्किंघम की बग्घी पर सवारी कर जनता को गुलामी की मानसिकता में धकेलते थे. अब वे फिर जातिवाद और विद्वेष के जाल में जनता को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे रामद्रोही दीपोत्सव को कैसे पसंद करेंगे.
सरकार बिना रुके, बिना झुके विकास की यात्रा जारी रखेगी
सीएम योगी ने कहा कि Uttar Pradesh अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रहा है. दीपोत्सव जनता के सहयोग से वैश्विक पहचान बना रहा है. सरकार बिना रुके, बिना झुके विकास की यात्रा जारी रखेगी. भारत एक रहेगा तो कोई आस्था का अपमान नहीं कर पाएगा. सीएम योगी ने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम के साक्षी बने, जो संतों, अधिकारियों और सलाहकारों की मेहनत का नतीजा है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेशवासियों को दीपोत्सव व दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
वाराणसी पुलिस ने गरीब बच्चों में पटाखे और मिठाई बांट कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दी
छत पर पटाखा फोड़ते समय गिरे मासूम की मौत, गांव में छाया सन्नाटा
LIC Jeevan Shiromani Plan से बस 4 साल में बने करोड़पति, जानें कैसे
भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, कहा- शारीरिक संबंध बनाने के बाद मेरी बहन…!
Ration Card : सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल जाएंगे राशन कार्ड के नियम