नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सितंबर में देश का निर्यात 6.74 फीसदी बढ़कर 36.38 अरब डॉलर हो गया. आयात 16.6 फीसदी बढ़कर 68.53 अरब डॉलर रहा. इस दौरान व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा. सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में इजाफा होने के कारण आयात में वृद्धि हुई है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि भारत का निर्यात सितंबर में 6.74 फीसदी बढ़कर 36.38 अरब डॉलर रहा. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात में वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार आयात 16.6 फीसदी बढ़कर 68.53 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान देश का व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा है. सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात में वृद्धि के कारण आयात बढ़ा है.
मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 3.02 फीसदी बढ़कर 220.12 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस दौरन आयात 4.53 फीसदी बढ़कर 375.11 अरब डॉलर रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर` रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब
रामू- ये बैंक से पैसा क्यो नही निकल रहा है? मैनेजर- बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है !! रामु- क्यो नही है जब भी आओ तो, पढ़ें आगे
अगर आप भी घर खरीदने या किराए पर रहने के मामले में कन्फ्यूज्ड हैं, तो जानिए इसके फायदे और नुकसान
बिग बॉस 19: फरहाना और नेहल की दोस्ती में आई दरार
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें।` अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले