रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पहले दिए गए आदेशों की समीक्षा की और कई निर्देश दिया.
बैठक में डॉ सुदेश कुमार, मनीषा तिर्की, उर्वशी पांडेय, राजीव कुमार, रवि शंकर मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी पहले दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. समाहरणालय को साफ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
बैठक में उपायुुुक्त ने जो निर्देश दिया उनमें समाहरणालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की पूरी सफाई और पार्किंग में खड़े पुराने वाहन हटाने, मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने और समाहरणालय और सुभाषचंद्र बोस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाना शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी के सपोर्ट में आया ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कप्तानी की लालच में बदला था कभी धर्म
छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 5 गिरफ्तार
आज का मिथुन राशिफल, 4 अक्टूबर 2025 : पुराने लेनदेन निपटाने होंगे खर्च पर कंट्रोल करें
बिहार: 5 लाख नौजवानों को हर महीने 1 हजार रुपये आज से, पीएम मोदी आज करेंगे तोहफों की बरसात