हाथरस, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हाथरस जनपद में Saturday काे आगरा रोड स्थित संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सामने गैस रिफिलिंग के दौरान दो वैन में आग लग गई. दमकल कर्मियाें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि यह वैन (काराें) में आग लगने की घटना उस समय हुई जब उनमें गैस रिफिल की जा रही थी. अचानक लगी आग भड़क उठी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगते ही रिफिलिंग कर रहे लोग मौके से भाग गए. इस सूचना पर उनके साथ दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया. उन्हाेंने बताया कि जानकारी पर पता चला है कि दाेनाें वैन बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करती थीं. इनका प्रबंध अभिभावकों ने ही कर रखा था. गनीमत रही कि आग लगने के समय वैन में कोई बच्चा या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था.
एसडीएम ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इन वाहनों को गैस से चलाने की अनुमति थी या नहीं. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये वैन स्कूल प्रशासन की ओर से चलाई जा रही थीं या नहीं.
सीओ अमित पाठक ने कहा कि अभी तक कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सादाबाद क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, जिस पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस घटना के बाद अवैध रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
मनोरम नृत्य और गायन के बीच हुआ 'पेसिफेस्ट' का रंगारंग समापन
हार्वेस्टर में पीछे से घुसा बाइक चालक, हालत गंभीर
चंडीगढ़: आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से मिले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, आंदोलन की चेतावनी
पटना: जगदानंद सिंह से मिले तेजस्वी यादव, 40 मिनट तक बंद कमरे में हुई बातचीत
'रंगत–रास्ता री…': उदयपुर को रंगों में सराबोर करता सामूहिक सृजन का उत्सव