पश्चिमी सिंहभूम, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम के न्यायालय ने मंगलवार काे बैंक डकैती मामले में अभियुक्त अमर कुमार तिडू को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अमर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
यह मामला नोवामुंडी थाना कांड संख्या 40/2015 से संबंधित है. इससे संबंधित प्राथमिकी 26 अगस्त 2015 को दर्ज की गई थी. वादी जय सिंह पुरती की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज हुआ था. उस समय अज्ञात अपराधियों ने कैनरा बैंक, डांगुवापोसी शाखा में घुसकर देशी कट्टे का भय दिखाते हुए एक लाख 51 हजार 275 रुपये की डकैती की थी.
घटना के बाद चाईबासा पुलिस ने गहन जांच करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और मुख्य आरोपित अमर कुमार तिडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस की ओर से प्रस्तुत आरोप पत्र के आधार पर इस मामले का विचारण सत्रवाद संख्या 69/2016 में किया गया.
लगभग नौ वर्षों तक चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया और सजा सुनाई. इस फैसले के बाद Superintendent of Police ने न्यायालय के निर्णय को कानून व्यवस्था और न्याय की जीत बताया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक
You may also like

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

हरमनप्रीत कौर को मिलेगा सचिन-विराट और धोनी वाला सम्मान, जयपुर में बनेगा भारतीय कप्तान का वैक्स स्टेचू

Exclusive: इसलिए कटा राजद के सीटिंग विधायकों का टिकट, सीट बंटवारे में किचकिच पर तेजस्वी यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

EPFO Pension Increase : EPFO पेंशन में 25% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव, जल्द हो सकता है ऐलान

Devotees Run Over By Train At Chunar Railway Station : मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, पटरी पार कर रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान




