दक्षिण 24 परगना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में बासंती हाईवे पर Monday तड़के एक Road Accident में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अब्दुल हलीम मोल्ला और सैफुद्दीन मोल्ला के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना बासंती थानांतर्गत आमझाड़ा इलाके में हुई. दोनों बाइक तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रही थीं. नियंत्रण खोने के बाद दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई है, जिससे सवार युवक सड़क पर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दुर्घटना के बाद बसंती हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य कर दिए गए.
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुआ. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं दुर्घटना के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं थी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
आप भी करले इस पत्ते या फिर इसके पाउडर का` सेवन, उठते ही भागेंगे सीधे वॉशरूम
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए` परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
प्यार के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की` तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..