– दीये बनाने की मशीन का किया अवलोकन और ली जानकारी
भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर प्रवास के दौरान नेहरू पार्क में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी में इंदौर में नवाचार के तहत गोबर से स्वदेशी दीये बनाने की मशीन का अवलोकन किया. उन्होंने दीये बनाये जाने के संबंध में जानकारी ली और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के इंदौर के नवाचार की सराहना की.
उल्लेखनीय है कि सेवा पखवाड़े के तहत स्वदेशी से खुशहाली लाने के लिये स्वदेशी अभियान को नई दिशा देते हुए इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने विशेष पहल की है. दीपावली और अन्य त्यौहारों के लिये इंदौर में पवित्र गाय के गोबर से दीये बनाये जाने का प्रकल्प शुरू किया गया है. इसके लिए नगर निगम की हातोद क्षेत्र स्थित गौशाला में दो मशीनें स्थापित की गई हैं, वहीं अगले कुछ दिनों में और मशीनें लगाई जाएंगी ताकि लाखों की संख्या में दीये समय पर तैयार हो सकें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा Chief Minister डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार स्वदेशी अभियान को इस पहल से नई गति मिलेगी.
इन दीयों की पैकिंग कर बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. कलेक्टर वर्मा स्वयं इस अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को इस कार्य से जोड़ा है तथा पशुपालन विभाग, नगर निगम और जिला आपूर्ति नियंत्रक को प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया