—बंदियों को अवसाद से मुक्ति के लिए कराया गया योग
वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार में sunday को बंदियों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया. कारागार में लंबे समय से बंद कैदियों ने योग के महत्व को भी समझा और उसका अभ्यास किया . सभी ने शारीरिक व मानसिक तौर पर अपने आप को मजबूत बनाने के लिए नियमित योग का संकल्प लिया.
कर्मयोगी पीठ के योगऋषि डॉ. राकेश पाण्डेय ने बंदियों को सिखाया कि अपने मन को नियंत्रित करने के लिए अपने श्वासों को नियंत्रित करें. इसके बाद उन्होंने कैदियों को योगासन का अभ्यास कराया तथा इसके महत्व को भी बताया. योगऋषि डॉ राकेश ने कहा कि योग के अभ्यास से बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा, अवसाद में कमी आयेगी, नींद में सुधार होगा और सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ेगा. वरिष्ठ कारागार अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने कहा कि कारागार केवल सजा देने के लिए नहीं होता . बल्कि इसे बंदी सुधार गृह भी कहा जाता है, इसलिए बंदियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह योग का कार्यक्रम आज कर्मयोगी पीठ के तत्वावधान में किया गया. उन्होंने पीठ के इन प्रयासों की सराहना की. पीठ के प्रमुख संयोजक गौरव मिश्र ने बताया कि योग के अभ्यास से बंदियों के अंदर आत्मनियंत्रण व अनुशासन बढ़ेगा. प्रभारी कारापाल अखिलेश मिश्र ने धन्यवाद दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ट्रंप की मौजूदगी में इसराइल की संसद में क्या बोले नेतन्याहू?
अगर आप फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो ,पहले जानिए वो एक्स्ट्रा चार्ज जो आपके बजट को बढ़ा सकते हैं
बिहार चुनाव : भाजपा-जदयू में बराबर का सीट बंटवारा, 'बड़े भाई' का बढ़ता दबदबा
इन 6 लोगों के लिए औषघी से कम` नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
हर महीने दर्ज होने वाले केस की संख्या से दुगने लंबित मामले हों निष्पादित : एसपी