अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री साय आज आरंग को देंगे 162.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Send Push

रायपुर 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के कर्मस्थली भण्डारपुरी धाम में आज शुक्रवार को आस्था, विश्वास एवं भक्ति के अद्वितीय संगम से सराबोर होगा. देशभर के संत समाज एवं मानव समाज पावन भण्डारपुरी धाम में होने वाले गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल होकर परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी एवं गुरु परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. Chief Minister विष्णु देव साय भण्डारपुरी धाम में 162.28 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विकास की ऐतिहासिक नींव रखेंगे. कार्यक्रम में Chhattisgarh विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उपChief Minister अरुण साव एवं उपChief Minister विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे.

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें