औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को अक्टूबर के आख़िरी सप्ताह में ही सर्दी का एहसास करा दिया है. सुबह-शाम ठंडक इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने अब गरम कपड़े, स्वेटर और शॉल निकालने शुरू कर दिए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. किसानों का कहना है कि यह बारिश खरीफ फसलों की कटाई के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. धान और बाजरे की फसल कटाई के बाद खुले में रखे होने से भीग गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं, सर्दी बढ़ने के साथ ही रजाई-गद्दा बाजारों में रौनक लौट आई है. पुराने रजाई-गद्दों की मरम्मत कराने और नई खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में पहुंचने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि अचानक ठंड बढ़ने से बिक्री में तेजी आई है.
शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोग अब सुबह-शाम अलाव जलाकर गर्मी का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. फिलहाल, बेमौसम बारिश ने सर्दी की दस्तक दे दी है और लोगों को ठंड से बचाव की तैयारियां शुरू करनी पड़ी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

70 की उम्र 60 साल की पत्नी को तलाक देगा पति, बच्चे के लिए करेगा तीसरी शादी; महिला ने खोले 'करोड़पति' हसबैंड के राज

लालू यादव धृतराष्ट्र हैं, बेटे तेजस्वी को युवराज बनाना चाहते हैं: जीतन राम मांझी

एक्टिंग छोड़ चुकी 50 की प्रीति जिंटा अब बन गईं मॉडर्न प्रिंसेस, ड्रेस में दिखा रॉयल अंदाज, नूर देख सब लट्टू

Ind vs Aus: मेलबर्न में दूसरा टी20 कल, सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी टीमें, क्या मौसम करेगा मजा किरकिरा?

'सभ्यता का युग तब आएगा जब औरत की मर्जी के बिना कोई उसके जिस्म को हाथ नहीं लगाएगा, एक आस लिए अमृता प्रीतम ने छोड़ा था संसार




