हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशा मुक्ति अभियान के तहत हांसी पुलिस ने खेलों को
बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सब्जी मंडी हांसी के पास ग्राउंड
में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
एसएचओ सिटी हांसी निरीक्षक सदानंद ने शनिवार काे बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के
लिए सब्जी मंडी हांसी के पास ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गांव
ढ़ाणा, ढ़ाणी केन्दू, ढाणी पीरावली और जगदीश कॉलोनी हांसी की कुल चार टीमों ने भाग
लिया।
सभी मैचों में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सभी मुकाबले कड़े टक्कर के रहे
जिसमें ढ़ाणा की टीम ने फाइनल मैच में जगदीश कॉलोनी हांसी की टीम को 14-13 से हराकर
कर जीत हासिल की। विजेता टीम को हांसी पुलिस की तरफ से आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया
और सभी खिलाड़ी को रिफ्रेशमेंट करवाया गया।
उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान
ग्रामीणों, युवाओं औरखिलाड़ियों को नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते
हुए यातायात नियमोंकी जानकारी दी गई। नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने
बारे भी बताया गया।
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने तथा
गांव और आसपास नशे से सम्बंधित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित
किया। सभी युवाओं ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक
करने की शपथ ली।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
न्यायपालिका पर कमेंट कर बुरे फंसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति! पहुंचे HC के शरण में, जानें मामला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी जेडीयू को झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ा नीतीश का साथ
HDFC बैंक का बड़ा ऐलान, पहली बार किया ऐसा काम कि शेयरधारकों के आ गए मजे, एक के साथ एक शेयर मिलेगा फ्री
कोई पार्किंग की झूठी पर्ची काट कर न बना जाए बेवकूफ! जानें वैलि़ड पार्किंग चेक करने का आसान ऑनलाइन तरीका
तवेंग्वा मुकुहलानी एसीए के अध्यक्ष बने, अफ्रीकी क्रिकेट के नए भविष्य पर नजर