चंपावत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद चंपावत में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से Monday को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने एक व्यापक जांच अभियान चलाया. जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 67 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.यह अभियान चम्पावत, लोहाघाट और घाट क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया.जांच के दौरान टीम ने विभिन्न श्रेणियों में नियम उल्लंघन के मामले दर्ज किए. इनमें बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर सर्वाधिक 36 चालान किए गए.
इसके अतिरिक्त, बिना किराया सूची के 22, बिना कर (टैक्स) के 6, और बिना बीमा के 4 वाहनों पर भी कार्रवाई हुई.यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग के 4, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 9, बिना वायु प्रदूषण प्रमाण पत्र के 2, अनाधिकृत अल्टरेशन वाले 2, और बिना एमएसआर के 2 मामलों में भी चालान जारी किए गए. एक-एक वाहन बिना फिटनेस और बिना परमिट के पाए जाने पर भी चालान किया गया.मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाने और माल की कांटा पर्ची न दिखाने के क्रमशः एक और दो मामलों पर जुर्माना लगाया गया. बिना रिफ्लेक्टर के पाए गए सात वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.
आरटीओ प्रवर्तन टीम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना और लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस सघन जांच अभियान में आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी मनोज भगोरिया, टीएसआई आनंद बिष्ट, टीसी नीरज कुमार और टीसी किरण कुमार आर्य शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, 31 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

तुर्की में भूकंप: दहशत के कारण लोग इमारतों से कूदे,19 घायल

लाड़ली बहनों को ₹250 देने से पहले मोहन सरकार ने लिया इतना बड़ा लोन, ₹4,64,340 करोड़ पहुंचा MP पर कुल कर्ज

CLOUD SEEDING: दुनिया में सबसे साफ हवा इस छोटे से देश की, यहां पेट्रोल से नहीं चलतीं कारें...टॉप 10 में भारत का कोई शहर नहीं

यूजीसी-नेट पास करने पर सिर्फ़ एकेडमिक्स में ही नौकरी... अगर ऐसा सोचते हैं तो जानिए और कहां-कहां हैं मौक़े




