वाराणसी,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव स्थित अशर्फी नगर कॉलोनी फेस 1 में एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में Monday को ठेकेदार गिर गया. जब तक अन्य लोगों को घटना की जानकारी मिलती उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को सेफ्टी टैंक से निकलवाया.
मिली जानकारी के अनुसार Bihar प्रांत के गया जिले के गोपालकेड़ा गांव निवासी मोहन मंडल (40) मड़ाव स्थित अशर्फी नगर कॉलोनी फेस 1 में मकान बनाने का ठेका लिया था. मोहन मंडल की देखरेख में मजदूर और राजगीर मिस्त्री मकान के साथ सेफ्टी टैंक भी बना रहे थे. पूर्वांह में मोहन मकान के निर्माण को देखने के बाद सेफ्टी टैंक के पास पहुंचा और अचानक फिसल कर पानी से भरे टैंक में गिर गया. आसपास के लोगों ने बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था. नशे में ही वह मकान के निर्माण को देखने के लिए सेफ्टी टैंक की ओर गया था. रोहनिया पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पति के सपने ने महिला को बना` दिया अरबपति, एक ही पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक
UPI में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण: पेमेंट का नया युग
CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई ने साथी जज को कान में बात बताने के कहा, बोले- न जाने सोशल मीडिया में किस तरह रिपोर्ट हो जाए
सिर्फ ₹1,999 की EMI में मिलेंगी ये कारें, पूरा होगा गाड़ी खरीदना का सपना, कंपनी ने किया वादा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक की दी धमकी