मीरजापुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बुधवार तड़के से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन-पूजन में लीन रही. अनुमान है कि ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दिनभर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया.
सुबह मंगला आरती के बाद मां का कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक निरंतर चलता रहा. श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आकर जयकारों के साथ मां के दरबार में मत्था टेकते रहे. गर्भगृह व झांकी दोनों स्थानों पर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह से ही अखाड़ा घाट, पक्का घाट और दीवान घाट सहित गंगा के प्रमुख तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया और फिर मंदिर की ओर रुख किया. श्रद्धालु नारियल, चुनरी, माला, फूल और प्रसाद लेकर लंबी कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे.
दर्शन के बाद भक्तों ने त्रिकोण परिक्रमा पथ पर स्थित मां काली और अष्टभुजा देवी के दर्शन भी किए. दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने धाम की गलियों में सजी दुकानों से प्रसाद और धार्मिक सामग्री की खरीदारी की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने स्वयं विंध्य क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी और हर प्रमुख स्थान पर पुलिस बल की तैनाती रही.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Business Experience: ₹7000000 का नुकसान और 2 साल का टॉर्चर... इस शख्स ने बताई भारत में एक्सपोर्ट बिजनस की असलियत

हाथ पैर बांधे, छाती पर चाकू रखकर बैठ गया... पत्नी के प्रेमी के शिकंजे से भाग निकले बरेली के रिटायर्ड डॉक्टर

बिहार: खेसारी लाल यादव ने कहा, 'राम मंदिर ही नहीं वो सब बने जिसकी लोगों को ज़रूरत'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Margshrish Maas 2025 Niyam : मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें





