गोरखपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चौरी चौरा विधानसभा के अंतर्गत विकास खण्ड सरदारनगर के ग्राम पंचायत डुमरी खुर्द में 18 अक्टूबर 2025 दिन Saturday को सुबह 9:00 बजे भारत सरकार के केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री ( ग्रामीण विकास एवम कृषि मंत्रालय ) शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर साफ़- सफाई, रोड की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सी०डी०ओ और डी०पी० आर० ओ से वार्ता किया. साथ ही अपने जिला पदाधिकारी एवं चारों मंडल अध्यक्ष गण ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवम अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया की इस किसान महापंचायत में 2000 से अधिक किसानों का आगमन सुनिश्चित कराएं ताकि किसान महापंचायत सफल रहे.
उन्होंने कहा की मंत्री किसानों से इस चौपाल के माध्यम से सीधा जुड़कर जनसंवाद करेंगे और आम किसानों को मोदी सरकार की कृषि नीतियों को बताएंगे तथा किसानों से उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे.
उक्त समय जिलामंत्री ओमप्रकाश धर दिवेडी, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर जायसवाल, संदीप मिश्रा, संदीप मौर्य, राजदेव पासवान, आशीष यादव, राजन पाण्डेय, योगेन्द जायसवाल,चन्दन मिश्रा, हंटु सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
धनतेरस पर मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत 43 परिवारों को मिला लाभ : डॉ विवेक चतुर्वेदी
दुर्गापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग व यार्ड रिमांडलिंग कार्य से प्रभावित होगी मुरादाबाद मंडल की 6 ट्रेनें
Bihar Election 2025: 'इंडिया' गठबंधन में भारी भ्रम, 9 सीटों पर सहयोगी आमने-सामने; NDA में भी टिकट विवाद
रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद` जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये` देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम