रामगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . नीति आयोग की टीम ने Saturday को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान टीम में एडिशनल डायरेक्टर नीति आयोग आनंद शेखर, उड़ीसा, Chhattisgarh, Jharkhand एवं Madhya Pradesh राज्य के वरीय अधिकारी, आकांक्षी जिला, प्रखंड फेलो, जिला योजना पदाधिकारी आदि शामिल थे. नीति आयोग की टीम के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत कोतो पंचायत के बिरहोर टोला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया. सर्वप्रथम टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के दौरान एडिशनल डायरेक्टर ने सभी को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी. मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी सभी को दी.
डीडीसी शीष अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत चयनित पतरातू प्रखंड के योजनाबद्ध विकास के तहत कार्य कर रहा हैं. इसके लिए जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहा है. मौके पर उन्होंने सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं योजनाओं के तहत हुए कार्यों की जानकारी सभी को दी.
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित पतरातू प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनावार लक्ष्य एवं प्राप्ति की विस्तृत जानकारी सभी को दी.
मौके पर नीति आयोग की टीम के द्वारा बिरहोर समूह के लोगों से सीधा संवाद किया गया. उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई. टीम के द्वारा बिरहोर टोला में कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया. वहीं बिरसा आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास में श्रमदान किया गया. साथ ही टीम की ओर से जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में

अमेरिका और रूस में परमाणु हथियारों की नई रेस! लावरोव बोले- पुतिन के आदेश के बाद न्यूक्लियर टेस्ट पर काम शुरू

घाटशिला उपचुनाव : त्रिकोणीय मुकाबले में हेमंत और कल्पना की जोड़ी को टक्कर दे रही भाजपा और जेएलकेएम




