हैदराबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना राज्य में चक्रवात मोंथा का व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है. हैदराबाद सहित
कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश से अचानक बाढ़ की संभावना व्यक्त की है. भारी बारिश के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने 127 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द करने के अलावा 14 अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात मोंथा के प्रभाव से तेलंगाना के 16 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा है. इनमें आदिलाबाद, निर्मल, निज़ामाबाद, जगतियाल, कामारेड्डी, करीमनगर, सिद्दीपेट, वारंगल, जनगामा, यादाद्री भुवनगिरी, हनुमाकोंडा, महबूबाबाद, मेडक, मेडचल मलकाजगिरी और पेड्डापल्ली जिले शामिल हैं. मौसम विभाग
के अनुसार वारंगल, हनुमाकोंडा और महबूबाबाद जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आदिलाबाद, निर्मल, जगतियाल, मंचेरियल, राजन्ना सिरसिला, पेद्दापल्ली, करीमनगर, सिद्दीपेट, जनगामा, यदाद्री भुवनगिरि, जयशंकर भूपालपल्ली और सूर्यापेट जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना के लिए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुमुरम भीम आसिफाबाद, निज़ामाबाद, कामारेड्डी, मेडक, रंगारेड्डी, नलगोंडा, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम और खम्मम जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने 127 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द किया और 14 अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. मोंथा चक्रवात के चलते फलकनुमा, ईस्ट कोस्ट, गोदावरी, विशाखापत्तनम, नरसापुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं. बारिश के कारण कई ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है. कोणार्क एक्सप्रेस को तेलंगाना के महबूबाबाद ज़िले के गुंड्रातिमादुगु में और गोलकुंडा एक्सप्रेस को दोर्नाकल में रोका गया है. साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को Andhra Pradesh के कृष्णा ज़िले के कोंडापल्ली में रोका गया है. इसके अलावा Andhra Pradesh के विभिन्न स्टेशनों पर 12 मालगाड़ियां रोकी गई हैं.
राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण परिवहन व्यवस्था ठप हो गई है. महबूबाबाद जिले में आज हुई बारिश के कारण बाढ़ का पानी रेल की पटरियों तक पहुँच गया है. इस वजह से दोर्नाकल रेलवे स्टेशन पर बाढ़ का पानी पटरियों के ऊपर से बह रहा है. पटरियों पर पानी भर जाने से ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. काजीपेट-विजयवाड़ा मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो रहा है.
चक्रवात मोंथा के प्रभाव से हैदराबाद में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया है. इसके कारण हाईटेक सिटी, माधापुर, आईटी कॉरिडोर, रायदुर्गम और अन्य इलाकों में ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बन रही है. हैदराबाद के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई .
बुधवार सुबह Andhra Pradesh के विजयवाड़ा सिटी में तेज बारिश और आंधी ने जमकर कहर बरपाया. तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
(Udaipur Kiran)
You may also like

पीएम मोदी का विजन शानदार, 2047 तक भारत को पांचवां सबसे बड़ा शिपबिल्डर बनने का लक्ष्य व्यवहारिक : इटली के राजदूत

धमतरी : ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर एसीबी व ईओडब्ल्यू की दबिश, पांच घंटे तक चली जांच

धमतरी : शहर में उत्साह के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गूंजा जय माधव, जय गोपाल का जयघोष

एसएमवीडीयू में यूजीसी-एमएमटीटीसी के तहत एनईपी 2020 पर 8 दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सरदार पटेल सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि वे आज भी राष्ट्र चेतना के केंद्र हैं: धर्मपाल सिंह




