सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जो देखते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में एक युवक ने कमाल कर दिया – वो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पैदल चलकर करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय करके हैदराबाद पहुंच गया। वजह? हैदराबाद के सांसद और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मिलना। ये दीवानगी देखकर कोई भी हैरान रह जाए!
ओवैसी की जबरदस्त फटकार
आपने फैंस तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इतना पागलपन वाला केस शायद ही कहीं मिले। ओवैसी ने युवक से मिलने के बाद उसे खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने साफ कहा, “भाई, दोबारा ये गलती मत करना। मेरा नाम खराब मत करो। मुझे अल्लाह के सामने भी जवाब देना है।” ओवैसी का ये गुस्सा और चिंता भरा अंदाज वीडियो में साफ दिख रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
युवक ने क्या बताया?
मुलाकात के बाद युवक ने अपना राज खोला। उसने कहा, “मेरा नाम अमन है। मैं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आया हूं। असदुद्दीन ओवैसी साहब से मिलने की दिली ख्वाहिश थी, इसलिए पैदल चल पड़ा। अभी दारुस्सलाम में खड़ा हूं।” ओवैसी ने उसे समझाया कि मिलना था तो बस ऐसे ही आ जाते, पैदल आने की क्या जरूरत? आजकल ढेर सारे साधन उपलब्ध हैं, उनका इस्तेमाल कर लेते। ये बातें सुनकर युवक शायद सबक ले ले। वीडियो में ये सारी बातचीत कैद है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।’
कैसे कैसे समर्थक होते हैं…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 14, 2025
लगता है ओवैसी साहब को भी ऐसे समर्थक पसंद नहीं, कह रहे हैं मेरा नाम ख़राब मत करो…🤣 pic.twitter.com/lH4izbGluT
You may also like
16 अक्टूबर को बन रहा शुभ संयोग, विष्णु उपासना का मिलेगा त्रिगुणित फल
विश्व कप के बीच 'महाकाल' की शरण में भारतीय महिला टीम, जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया
बिहार चुनाव: JDU आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची, CM नीतीश कल से चुनाव प्रचार करेंगे
गिल, कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना, जानिए कब होगी दूसरे जत्थे की रवानगी?
job news 2025: एएसआई एवं सूबेदार के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, करें आज ही आवेदन