बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के उस विवादित बयान पर जबरदस्त गुस्सा जताया है, जिसमें कहा गया था – ‘मुस्लिम लड़की लाओ, शादी करो, नौकरी पाओ’। मायावती ने इस मामले में फौरन सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मायावती का तीखा हमला, बोलीं – ये घृणित खेल बंद हो!बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ जैसे संकीर्ण और घृणित बयान के साथ यूपी, उत्तराखंड और दूसरे राज्यों में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद वगैरह-वगैरह नफरती नाम दिए जा रहे हैं। कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक और जातिवादी नफरत, वैमनस्य, अशांति, अराजकता फैलाना और लोगों की जान-माल व मजहब को खतरे में डालना – ये शरारती तत्वों का जहरीला और हिंसक खेल है, जो बिल्कुल निंदनीय है!
ऐसे अपराधी, अराजक और असामाजिक लोग सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिए खुली चुनौती और बड़ा खतरा हैं। सरकारों को इन्हें शह देने की बजाय राज्य की करोड़ों जनता के हित और कल्याण को ध्यान में रखते हुए कानून का राज कायम करना चाहिए। जनता और देश के फायदे के लिए ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
लव जिहाद से लेकर धर्मांतरण तक, मायावती ने सबको लपेटा’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता…
— Mayawati (@Mayawati) October 28, 2025
‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले इस ताजा संकीर्ण और घृणित बयान के साथ-साथ यूपी, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद जैसे नफरती नाम देकर और उसके खिलाफ कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशांति, अराजकता फैलाई जा रही है…
You may also like

बहराइच नाव हादसे में 13 लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू, 8 अब भी लापता, एक महिला की मौत

30 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : कार्यक्षेत्र में चुनौतियों से भरा रहेगा दिन, पत्नी से हो सकती है नोकझोंक

जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत: क्या है सच?

30 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: कमाई के मिलेंगे तगड़े अवसर, रुका हुआ काम होगा पूरा

30 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: भगवान शिव पर चढ़ाएं जल, आर्थिक रूप से मिलेगी सफलता




