लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर पर पैसा लेकर मरीज देखने का आरोप लगा है। आरोप है कि पैसा देने वाले व्यक्ति को पहले बुलाया जाता है। वहीं अन्य मरीज कतार में ही खड़े रहते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर के चैंबर के बाहर भीड़ लगी है। जबकि डॉक्टर अंदर बैठकर साथी डाक्टरों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो युवा प्रयास फाउंडेशन की मंत्री एवं महिला अधिवक्ता और उनके साथी अधिवक्ता द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
https://www.instagram.com/reel/DOgLlodkv6k/?igsh=MjhkZGo1Z2E1NWQ5
जानकारी के मुताबिक़ अधिवक्ता मोहम्मद आमिर पेशे से अधिवक्ता है। इसके साथ ही वह युवा प्रयास फाउंडेशन नाम की संस्था भी चलाते हैं। उनके साथ अधिवक्ताओ की टीम भी है। यह टीम गरीबो की मदद करने का काम करती है। आमिर ने बताया कि उन्हें लगातार जानकारी मिल रही थी कि बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा लगातार मरीजों के साथ अभद्रता की जा रही है। इसके साथ ही पैसे लेकर मरीज देखे जा रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे। इस दौरान उन्हें कई ऐसे मरीज मिले जिनकी गरीब होने के कारण अनदेखी की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति सुबह सात बजे से लगा हुआ था। लेकिन 12 बजे से नंबर नहीं आया। आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ मरीजों को गुमराह कर देता है,जिससे मरीज भटकते रहते हैं। वीडियो बनता देखते हुए देखकर सभी रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को भी वीडियो बनाने की सलाह देते हैं। वकीलों की भीड़ देखकर डाक्टरों और चिकत्सीय स्टाफ में हड़कंप मच जाता है। सभी मौके से इधर उधर भागने लगते हैं। मौके पर गार्ड आकर मामले को शांत कराता है। सोशल मीडिया पर अधिवक्ता मोहम्मद आमिर और उनकी महिला साथी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं यह भी लिख रहे हैं कि कोई आम आदमी होता तो डाक्टर उसकी कमरे में बंद करके पिटाई करते और मुकदमा भी लिखवा देते। वकील होने के कारण डॉक्टरों ने भी कुछ बोलना उचित नहीं समझा।
You may also like
संडे ऑन साइकिल : बाइचुंग भूटिया ने बढ़ाया जोश, देशवासियों को फिट रहने की सलाह
तेजस्वी यादव ने दिखाया पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की बदहाली का सच, पूछा सवाल- सुविधाएं क्यों नहीं?
मदुरै पुस्तक मेले पहुंची डीएमके सांसद कनिमोझी विजय की राजनीति पर दिया बयान
Tejashwi Yadav On Contesting In Bihar: 'बिहार की सभी 243 सीटों पर मैं लड़ूंगा', सीट बंटवारे पर कांग्रेस समेत महागठबंधन के दलों पर तेजस्वी यादव ने डाला दबाव?
एशिया कप 2025: शहीदों के परिजनों का सवाल – 'ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है तो भारत-पाक मुकाबला क्यों?'