
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को सुबह से वसई-विरार में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी वसई-विरार में बनाई गई 41 अवैध इमारतों के सिलसिले में की जा रही है। छापेमारी का अधिकृत ब्योरा ईडी की ओर से अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता ने वसई-विरार में अग्रवाल, वसंत नगरी क्षेत्र में सर्वे संख्या 22 और 30 के बीच के भूखंडों पर अवैध तरीके से 41 अवैध इमारतें खड़ी की और इन इमारतों में बने फ्लैट ग्राहकों को बेच दिए थे। इस भूमि का कुछ भाग डम्पिंग ग्राउंड और एसटीपी संयंत्रों के लिए आरक्षित था। कुछ जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम पर थी। यह अवैध इमारतें जिन जमीनों पर बनीं थीं, उन जमीन के मालिकों ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन इमारतों को वसई-विरार नगर निगम ने तोड़ दिया था। इससे यहां करीब ढ़ाई हजार से अधिक लोग बेघर हो गए। इसे देखते हुए ईडी की टीम ने पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता के विरुद्ध मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया और इसी सिलसिले ईडी ने वसई विरार में 13 स्थानों पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया है। छापेमारी का ब्योरा अब तक नहीं मिल सका है।
You may also like
Donald Trump Meets Ahmed Al-Sharaa : अमेरिका ने जिसे आतंकी घोषित कर 1 करोड़ डॉलर का रखा था इनाम, अब उसी से मिले डोनाल्ड ट्रंप
पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के बीच सेना को बड़ा बढ़ावा: भारत ने एक और एंटी-ड्रोन सिस्टम 'भार्गवस्त्र' का परीक्षण किया
AkashTeer ka shakti pradarshan: भारत की AI-संचालित वायु रक्षा ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया
PAN Card ka naya suraksha kavach: घर बैठे मात्र ₹50 में पाएं स्मार्ट कार्ड, फर्जी लोन-क्रेडिट कार्ड से बचें
CSIR IITR जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू