
मुंबई। विरार में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की टैंकर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, बाद में पुलिस ने लोगों समझाकर मामला शांत किया। इस घटना की जांच विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह प्रताप नाइक (55) देवी की मूर्ति लाने के लिए घर निकले थे। हादसे के वक्त वे विरार के हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को फरार टैंकर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे यहां नाराज नागरिकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। इस घटना की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख
खड़ी गाड़ी में गाने चलाने पर` चालान कट सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
खालिस्तानी चरमपंथी और आतंकवादी पन्नू का करीबी 'गोसल' कनाडा में गिरफ्तार
आयुर्वेद के वैश्विक दूत पीआर कृष्ण कुमार: परंपरा, विज्ञान और आध्यात्मिकता का अद्वितीय संगम