राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के समीप 50 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में सांप को पकड़ लिया। इस दाैरान सांप ने काट लिया, जिससे व्यक्ति की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। एएसआई गुलाबसिंह धाकड़ के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी रमेश (50) पुत्र चतरुलाल पुष्पद को भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के सामने जहरीले सांप ने काट लिया, जिसे बेसुध हालत में 100 डायल के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में अस्पताल के सामने घूम रहे सांप को पकड़ लिया तभी सांप ने उसे काट लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 11 August 2025 : धन, प्यार और स्वास्थ्य में किस्मत का साथ को किन राशियों की चमकेगी तकदीर?
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया