मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खरडी इलाके में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने रविवार को तड़के छापा मारकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (राकांपा-एसपी) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की गई छापेमारी में मौके पर ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त की गई है। पुणे पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों की चिकित्सीय परीक्षण कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार पुणे खरडी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के बंद कमरे में शनिवार को देर रात से रेव पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुणे क्राइम ब्रांच की पुलिस ने रविवार को तड़के बंद फ्लैट में छापा और वहां से राकांपा एसपी के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर सहित छह लोग रेव पार्टी में व्यस्त थे ।
पुलिस इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रांजल खेवलकर राकांपा एसपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं और प्रांजल खेवलकर राकांपा एसपी की प्रवक्ता रोहिणी खडसे के पति भी हैं। इसलिए इस मामले को लेकर राजनीतिक चर्चा गरमा गई है। राकांपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि अब तक उनके पास इस संबंध कोई अधिकृत जानकारी नहीं है। अगर पुलिस की कार्रवाई सही तरीके से की गई होगी, तो वे इस कार्रवाई का समर्थन करेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि अगर इतने बड़े नेता का दामाद रेव पार्टी में पकड़ा जाता है, तो मामले की गहन छानबीन जरुरी है। शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव के तहत की गई है। इसका कारण एकनाथ खडसे का राज्य सरकार की कमियों को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी।
You may also like
साहब..! मेरा भाईˈ मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
देसी दवा काˈ बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
पाकिस्तान की कलश घाटी: महिलाओं की अनोखी स्वतंत्रता और संस्कृति
जालंधर के सिविल अस्पताल के ICU में बंद हुई ऑक्सिजन सप्लाई, 3 मरीजों की मौत, पंजाब सरकार ने दिए जांच के आदेश
मैदान पर बल्लेबाजों ने धोया तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर कहां शांत रहते, हैंडशेक विवाद पर अंग्रेजों की बखिया उधेड़ी