बांसवाड़ा । बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर रोड स्थित रज़ा नगर में शुक्रवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक बिस्तर की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान में बिस्तर बनाने के लिए बड़ी मात्रा में रुई रखी हुई थी, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है। स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि रज़ा नगर निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल सत्तार के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। मकान के निचले हिस्से में बिस्तर की दुकान थी, जिसमें सारा सामान जल गया।
You may also like
Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन कमाए 1 करोड़ रुपये
गोपालगंज: खेत में बदबू से हुआ खुलासा, तेजाब से झुलसा मिला शव, चार दिन पहले हुई थी लापता
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
चेन्नई-हैदराबाद के मैच में नजर आई श्रुति हासन, अपनी अदाओं से काटा बवाल, काले कपड़ों में महफिल लूट ली!
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग