कोटा। जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास इंदौर से करौली लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग करौली में आयोजित गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। टेंपो ट्रैवलर संभवतः तेज रफ्तार में थी और सामने खड़े ट्रक को नहीं देख सकी, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।
You may also like
टेटगामा नरसंहार: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बातचीत, न्याय की मांग
हाई-प्रोफाइल मामले संभालने वाले उज्जवल निकम अब राज्यसभा में आएंगे नजर
नवादा में पुलिस पर हमला के मामले में 30 गिरफ्तार
एससी एसटी,साईबर,यातायात और महिला थाना ने परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया
सिमराहा में 48 घंटे का शिवनाम संकीर्तन भक्ति भाव के साथ सम्पन्न