
अररिया । जिले में रुक रुक कर हो रही प्रतिदिन की बारिश ने मक्का उत्पादन करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश के कारण मक्का के फसल को भारी नुकसान हुआ है।बिन मौसम बारिश ने किसानों को भारी परेशानी में डाल दिया है। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से खेत में खड़े मक्का फसल के पौधे गिर गए हैं।वहीं मक्का तैयार फसल पानी में भींगकर खराब हो रहा है।किसान का तैयार मक्के की फसल को तोड़ने और तोड़े हुए मक्के भींग गये।कठिन मेहनत के बाद तैयार हुई मक्के की फसल बारिश में भीगकर बर्बाद हो रही है।
किसानों ने सूद-ब्याज पर पैसे लेकर मक्के उगाए थे और अब उनका पूरा परिश्रम बारिश के पानी में बहने लगा है।बीते तो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।मकई की फसलें पानी में डूब गया है।खेतों में पानी का जमाव हो गया है।बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है।प्रखंड के हलहलिया, लहसुनगंज,समौल मझुआ, सैफगंज , शंकरपुर,तिरसकुंड,रमई आदि के गांवों के हजारों किसान परेशान हैं।किसानों ने बताया कि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई। खेतों में पानी भरने से फसलें सड़ने लगी है।
उल्लेखनीय हो कि इलाके के किसान गेहूं और मकई पर निर्भर रहते हैं। इन्हीं फसलों से साल भर घर चलता है।अब बिन मौसम बारिश, तेज हवा,आंधी ने सब कुछ तबाह कर दिया। किसान कर्ज में डूबने लगे हैं। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी थी। लेकिन इतनी तेज बारिश की उम्मीद नहीं थी।
You may also like
Rajasthan:खाटू श्यामजी में महापाप, एमपी से आए श्रद्धालुओं के साथ लाठी डंडो से दुकानदारों ने की मारपीट, महिलाओं तक को....वीडियो हो रहा वायरल
एयर इंडिया विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में क्या बातचीत हुई थी?
केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क
प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, आखिरी शब्दों ने रुला दिया
'तुम बस मेरी हो', युवती को मैसेज भेज परेशान करता रहा एक्स बॉस, जब कर दिया उसने ब्लॉक तो सीधे पहुंच गया उसके घर फिर..