हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर रोलहेड़ी गांव के पास जंगल के रास्ते गोवंश की कटान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व मे इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। पुलिस को देखकर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल तस्कर की पहचान नौशाद पुत्र इशाक (42) निवासी सिकरौड़ा,भगवानपुर के रूप में हुई है। मौके से तीन गायों के सिर, सिंग, खाल और 200 किलो गौमांस बरामद हुआ है।
You may also like
सोनिया दुबे दीवान को मिला 'सर्टिफाइड इमेज मास्टर' का सम्मान
Side Effects of Makhana: किन लोगों के लिए खतरनाक हैं मखाने? जानिए सेवन के नुकसान और सावधानियां
CBSE और ICSE के बाद अब सभी की नजरें राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट पर, जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम
रेलवे RRB ALP भर्ती 2025: 9,970 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 8531 पदों के लिए आवेदन शुरू