
उदयपुर :राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और उसके बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया। नाबालिग को किडनैप कर आरोपी अपनी बुआ के मकान में ले गए और वहां पूरी रात उसके साथ गैंगरेप किया। पहले दोनों आरोपी युवकों ने नाबालिग के साथ मारपीट की, गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों का मन नहीं भरा तो नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल भी डाल दी। इसके बाद उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में जिंदगी से लड़ रही जंग
सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ी नाबालिग को देखकर एक राहगीर ने हॉस्पिटल पहुंचाया। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और परिजनों को बुलाया। बांसवाड़ा में उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि एक आरोपी नाबालिग के स्कूल का पूर्व छात्र है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी।
जानिए पूरा मामला
यह मामला बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र का है, जो करीब दस दिन पुराना है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बेटी 20 अगस्त की सुबह स्कूल गई थी। स्कूल से वापस घर के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। तभी बाइक पर दो युवक आए। एक युवक उसके ही स्कूल का पूर्व छात्र था। उसने बाइक घर पर छोड़ने की बात कही लेकिन बेटी ने मना कर दिया। इस पर दोनों युवक उसे जबरन उठाकर एक मकान पर ले गए और रेप किया। इसके बाद एक आरोपी अपनी बुआ के घर ले गया। दोनों आरोपियों ने रात को शराब पीकर रेप किया और मारपीट की।
पीड़िता की मां ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार
नाबालिग के साथ रेप की घटना के बाद उसका उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज जारी है तो वहीं दूसरी ओर पीड़िता की मां ने उदयपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव के पेश होकर अपनी बेटी के साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई। उन्होंने आईजी श्रीवास्तव से इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दुष्कर्म पीड़ित किशोरी से मिले सांसद
16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सोमवार को आईजी से बात की और उदयपुर में भर्ती किशोरी व उसके परिजनों से भी मिल कर घटना के बारे में जानकारी ली। सांसद ने इस मामले में लिप्त आरोपियों को पकड़ने तथा अस्पताल में किशोरी के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
You may also like
जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद
हिसार : विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम शोध व तकनीकों को किसानों तक पहुंचाए : प्रो. बीआर कम्बोज
जींद : सर्वजातीय खाप की मांग, खत्म हाे लिव इन रिलेशन
हिसार : खेजड़ली बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए: नरसी राम बिश्नोई
सोनीपत: यमुना का जलस्तर नीचे आया पर गांवों में तबाही जारी