विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई नगर परिषद द्वारा संचालित बहुप्रतीक्षित नल-जल योजना एक बड़ी तकनीकी खामी के चलते पूरी तरह से ठप्प हो गई है। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार इस जलप्रदाय योजना की मुख्य पाइपलाइन हाल ही में बेतवा नदी की तेज धारा में बह गई, जिससे शहर की दोनों जल योजनाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई। परिणामस्वरूप नगर में भीषण जल संकट गहराने लगा है।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा 13 करोड़ से अधिक की राशि से जलप्रदाय योजना को आधुनिक स्वरूप देने के लिए कई कार्य कराए गए थे। इसमें नए इंटकवेल (जल ग्रहण संरचना), एनीकट (जल संग्रह), नवीन जल फिल्टर प्लांट, बड़ी पानी की टंकियां और पाइपलाइन का कार्य शामिल था। यह योजना एक निजी ठेकेदार के माध्यम से क्रियान्वित की गई थी। योजना का उद्देश्य पुराने इंटकवेल को नए इंटकवेल से जोड़ना था, ताकि नगरवासियों को स्वच्छ और निर्बाध जल आपूर्ति हो सके। लेकिन इसी उद्देश्य से डाली गई मुख्य अतिरिक्त पाइपलाइन तकनीकी रूप से दोषपूर्ण निकली और भारी वर्षा के कारण बेतवा नदी की उफनती धारा में बह गई। इससे न केवल नई योजना, बल्कि पुरानी जल आपूर्ति व्यवस्था भी ठप्प हो गई है।
जल आपूर्ति पूर्णतः बाधित होने के बाद नगर परिषद ने शहर में मुनादी करवा कर नागरिकों को इसकी जानकारी दी। जल संकट को देखते हुए नागरिकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। नगर के कई क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी खरीदकर या दूर-दराज के नलकूपों से भरकर लाना पड़ रहा है। हाल ही में बैरसिया से स्थानांतरित होकर आए नवागत प्रभारी सीएमओ जहीरूद्दीन ने कुरवाई पहुंचकर नगर परिषद का कार्यभार संभाला है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनके सामने नगर परिषद के संचालन को लेकर अनेक चुनौतियाँ हैं, जिनमें सबसे प्रमुख चुनौती जल आपूर्ति बहाल करना है। उन्होंने बताया कि जल प्रदाए योजना की पाइपलाइन ठीक करने के लिए संबंधित ठेकेदार को दूरभाष पर सूचना दी गई है, बेतवा का पानी उतरने के पश्चात ही पाइपलाइन को ठीक करवाया जा सकेगा, तब तक नगर में वैकल्पिक जलप्रदाय की व्यवस्था पानी की के टैंकरों तथा नलकूपों से सीधे जलप्रडाय करके किया जाएगा।
You may also like
चार बच्चों के बाप कोˈ दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
यहाँ पुलिस में भर्ती होनेˈ के लिए लड़कियों को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लगˈ रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड कीˈ ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
महिला भक्त की तस्वीरें खींचने पर बुजुर्ग का विवादित व्यवहार