भोपाल। मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को आज शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों को वर्ष-2025 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक शीला पटेलऔर आगर-मालवा जिले की माध्यमिक शिक्षक शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला खेरिया सुसनेर में पदस्थ भेरूलाल ओसारा शामिल हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों का चयन उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मेंकिये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित होंगे। इन शिक्षकों ने अपनी शालाओं में बच्चों को खेल-खेल में आनंदमयी शिक्षा दी है। इसके साथ ही इन शिक्षकों ने विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिये ईको क्लब और क्लैप क्लब के संयोजन से ठोस कार्य किया है। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के लिये नुक्क्ड़ नाटक का सहारा लिया है। इन शिक्षकों ने डिजिटल युग की महत्ता को समझते हुए विद्यार्थियों में ऑनलाइन सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिये भी प्रेरणा का कार्य करेंगे।
You may also like
राष्ट्रीय प्रतीक को अपमानित करने वालों को मिलेगी सजा : संजय जायसवाल
मार्केट आउटलुक: टैरिफ, महंगाई, एफआईआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
एसएससी परीक्षा रविवार को : राज्य सरकार अलर्ट, कड़े निर्देश लागू
बीबी के कारनामे` से पति को लगने लगा डर पुलिस से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
Google पर 29 हजार करोड़ का जुर्माना, भड़क गए ट्रंप; कहा – 'अमेरिकी कंपनियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं'