
राजगढ़। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ीकला में गुरुवार शाम पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही 16 वर्षीय किशोरी को जहरीले गोयरा ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम पाटड़ीकला थाना कालीपीठ निवासी 16 वर्षीय सपना पुत्री भंवरसिंह राजपूत को पिंडावड़ा से कंडे निकालने के दौरान जहरीले जंतु(गोयरा)ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन पहले उसे गांव के देवी-देवताओं के पास लेकर गए, हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
You may also like
धन-संपत्ति की देवी लक्ष्मी के दिन बन रहे शुभ योग, वीडियो में जानें पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, दिशाशूल और राहूकाल का पूरा विवरण
गया शहर में कई जगह बन रही हैं हॉटस्पॉट, आमजन के लिए शाम की सैर और कारोबार का बना सहारा
जिम में बढ़ता उत्साह, लेकिन सेहत के साथ खिलवाड़ भी: कैसे बनाएं वर्कआउट को सुरक्षित
डीसी गुप्ता ने यमुनानगर के गांवों का दौरा किया, निवासियों की समस्याएं सुनीं
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय, उत्तरी जिलों और सरगुजा संभाग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित