
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बिहार में काग्रेंस-आरजेडी ने निर्लज्जता की सभी हदे पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा मंच से भारत मां के लाडले सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है। इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नही करेगा।
शर्मा ने गुरुवार रात को वीडियो संदेश के जरिए कहा कि मां जानकी की पावन धरती, ज्ञान की भूमि और तपोस्थली बिहार में प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का अपमान इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार को बताता है। राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव सहित इंडी ठगबंधन के नेताओं को ये हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब माँ का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बिठाया हुआ है। जिन माताजी ने संघर्ष कर और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उन पुण्यात्मा के शतायु होकर देवलोकगमन के बाद उनका इस तरह से कांग्रेस-आरजेडी द्वारा सार्वजानिक मंच से अपमान किया जाना भारत की महान परंपरा में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मातृ शक्ति वंदन जैसे ऐतिहासिक कानून बना रहे है दूसरी तरफ दो शहजादे महिलाओं के प्रति अपनी निकृष्ट मानसिकता दिखाते है। यह भारत की मातृ शक्ति का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि काग्रेंस की परम्परा रही है की जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं तो अपशब्दो का इस्तेमाल करते है। ये खुद भी भ्रष्ट हैं और इनकी मति भी भ्रष्ट है। बिहार के लोग समझ गए हैं कि ये इंडी गठबंधन वोट के लिए कितना नीचे गिर सकता है।
You may also like
Rajasthan 4th Grade Recruitment: आरएसएमएसएसबी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का शेड्यूल किया जारी
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर, सामने आई तस्वीरें, देखें
मराठा आंदोलन: आज से मनोज जरांगे की भूख हड़ताल, हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे आजाद मैदान, आंदोलनकारियों से भरी लोकल ट्रेन
CPL 2025: Naseem Shah ने डाला बुलेट बॉल, Tim Seifert के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
अरशद मदनी का बड़ा बयान: RSS की तारीफ में बोले- 'मोहन भागवत से डेढ़ घंटे की बात, मुसलमानों को जोड़ने की जरूरत'