जल जीवन मिशन के जरिए राजस्थान के अलवर और खैरथल-तिजारा के 90 गांवों में नलों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जलदाय विभाग ने तैयारी कर ली है। दोनों जगहों पर योजना के तहत 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही धरातल पर काम शुरू होने की उम्मीद है। इसमें अलवर के 77 और भिवाड़ी के 13 गांव शामिल हैं।
विभाग अलवर के 77 गांवों में 28 हजार 717 और भिवाड़ी के 13 गांवों में 4 हजार 703 नल लगाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को साल के अंत तक इन गांवों के घरों में नल लगाने का समय दिया गया है। इसके बाद इन घरों में नलों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस बार विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के काम की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखेंगे। जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत पहले भी काम हुआ, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा। घटिया गुणवत्ता के काम के कारण पाइपों से पानी नहीं पहुंच पाया।
कई जगह काम अभी भी अधूरा है। इसके विपरीत पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदी गई अधिकांश सड़कों की आज तक मरम्मत नहीं हो पाई। बारिश के मौसम में ये सड़कें लोगों को घायल कर रही हैं। हालांकि जल जीवन मिशन घोटाले पर एसीबी की कार्रवाई के बाद अब अधिकारी काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
You may also like
जियो ब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये
DPL Auction 2025: सहवाग के बड़े बेटे पर हुई लाखों की बारिश, तो DPL ऑक्शन में टूटा छोटे बेटे का दिल
कहीं आपके पास भी तो नहीं है 180 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक, 5 दिनों में ही 25% गिरी कीमत, बड़े निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार