मंगलवार को बिहार से शादी कर झालावाड़ जा रहा दूल्हा इंद्रगढ़ और लाखेरी रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लाखेरी आरपीएफ को सूचना मिली थी कि इंद्रगढ़ लाखेरी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 987 के पोल संख्या 17 पर चलती अवध एक्सप्रेस से एक व्यक्ति गिर गया है। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्री को सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन से लाखेरी रेलवे स्टेशन लाया गया।
जहां रेलवे स्टेशन से गंभीर रूप से घायल युवक को लाखेरी सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रेफर कर दिया। घटना में युवक का एक हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया। घायल युवक ईश्वर सिंह झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है और बिहार से शादी कर अपने गांव झालावाड़ जा रहा था।
You may also like
व्हेल` मछली की उल्टी ने बदल दी किस्मत गरीब मछुआरे रातोंरात बने करोड़पति – लगी 11 करोड़ की लॉटरी
दूसरों` को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
बाबा` रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
शुगर के घरेलू उपचार: आक के पत्ते से पाएं राहत
लो` जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी