नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने एक महिला और उसके साथी के खिलाफ सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती करके ब्लैकमेल करने और 15 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला पर बलात्कार के मामले को 7 लाख रुपये में निपटाने का भी आरोप है।पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कंडारा ने अदालत में दायर शिकायत के आधार पर एक महिला और उसके साथी के खिलाफ ब्लैकमेल करने और 15 लाख रुपये, दो महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान ऐंठने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि तीन-चार साल पहले मोंटू की आरोपी महिला से फेसबुक के ज़रिए दोस्ती हुई थी। फिर वह उससे मोबाइल पर बातचीत करने लगी। दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और वे मिलने-जुलने लगे।
शादी के प्रस्ताव पर महिला ने बनाया ये बहाना
महिला ने उससे 1 लाख रुपये मांगे थे। जो शिकायतकर्ता ने उसे दे दिए। दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने पर मोंटू ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन महिला ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह परीक्षाओं और कुछ कोर्स में व्यस्त है।
लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थी युवती
युवती ने लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहने और दस्तावेज बनवाने की बात भी कही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने बिना शादी के साथ रहने से इनकार कर दिया। कुछ समय पहले करवा चौथ पर युवती ने परिवादी को अपने घर बुलाया था। इसके बाद युवती के कहने पर मोंटू ने दो मोबाइल भी खरीदकर दिए। उसने कई बार ऑनलाइन पैसे भी दिए। शादी न करने और लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज न बनवाने पर परिवादी ने उससे बातचीत बंद कर दी। इसी बीच युवती ने चौहाबो थाने में परिवादी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया। जिसमें कोर्ट में बयान बदलने के एवज में उससे सात लाख रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है।
फर्जी आईडी बनाकर वायरल किए फोटो और वीडियो
इसके बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया। परिवादी ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया तो युवती ने उसे पुलिस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि परिवादी के साथ फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए गए। साथ ही, उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो और वीडियो वायरल कर दिए गए।
You may also like
यूपी : सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों को दिया नोटिस, एक सप्ताह का अल्टीमेटम
कार्टून: शराबी चूहे
शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर
पंजाब : तरनतारन उपचुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी
कभी बढ़ाया वजन, तो कभी सीखा बंदूक चलाना, भूमि ने हर किरदार में डाली जान