सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। लगातार 2 दिनों तक इनकी कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है। आपको बता दें कि चांदी की कीमत में गिरावट के बाद भी यह एक लाख से ऊपर बनी हुई है। ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस समय सोने से ज्यादा चांदी की मांग है। वहीं, मांगलिक कार्यों में सोना-चांदी के महंगे होने से लोग हल्के आभूषणों की ओर रुख कर रहे हैं।
जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों की कीमतों का अपडेट जारी किया है। आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है, अगर आप आज जयपुर सर्राफा बाजार से सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें। सोने की कीमत में मामूली गिरावट जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बदलाव हुआ है। कल जहां सोने के भाव में 400 रुपये की तेजी आई थी, वहीं आज शुद्ध सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई है। ऐसे में इसका भाव 98,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। इसके अलावा आभूषण सोने के भाव में भी आज गिरावट आई है। इसमें भी 100 रुपये की कमी आई है। ऐसे में अब इसका भाव 92,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।
गिरावट के बाद भी चांदी का भाव एक लाख से ऊपर
चांदी के भाव में कल 1300 रुपये की तेजी के बाद आज इसमें 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आज चांदी का भाव 100,600 रुपये प्रति किलोग्राम है। यानी चांदी का भाव एक बार फिर इस सीजन में सोने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आभूषण विक्रेता पूरनमल सोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं के भाव कभी बढ़ेंगे तो कभी घटेंगे। उन्होंने बताया कि शादियों का सीजन होने के कारण बाजार में अभी भी सोने और चांदी की मांग बनी हुई है। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों का रुझान चांदी की ओर बढ़ रहा है।
You may also like
प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
एनसीसी कैडेट्स ने नगरोटा में सेना विमानन के बारे में जानकारी प्राप्त की
गुर्जर समाज की मांगों को लेकर आठ जून को पीलूपुरा में महापंचायत
प्रधानमंत्री माेदी से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, तुर्की से सेब आयात के मुद्दे पर की चर्चा
मनरेगा श्रमिकों का गर्मी में फूटा गुस्सा! बोले- 47 डिग्री तापमान में कैसे करें काम? इन जरूरी सुविधाओं की मांग