जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके में तीन स्पा सेंटरों पर अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नरेट की जिला पूर्व व पश्चिम की कालिका टीम के साथ पुलिस की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की। पुलिस ने यहां से 9 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शास्त्री नगर एसएचओ जुल्फिकार अली ने बताया कि इलाके में चल रहे तीन स्पा सेंटर स्काई स्टेप स्पा सेंटर, प्योर प्लीज स्पा सेंटर व सांवरिया स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की गोपनीय सूचना मिली थी।
इस पर भगत की कोठी थाने की एसआई पद्मा शर्मा की संयुक्त टीमों ने कालिका टीम के साथ एसएचओ के नेतृत्व में इन स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस कार्रवाई का विरोध कर हंगामा करने पर पुलिस ने मूलत: फलौदी के बाप स्थित मालियों का बास निवासी योगेश गुर्जर (28) पुत्र बाबूलाल, बाप कस्बे में डाकघर के पास निवासी धर्मेंद्र (25) पुत्र शंकरलाल, खांडा फलसा के जोगियों का बास निवासी अक्षय (28) पुत्र वीरेंद्र, कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार निवासी वसीम (38) पुत्र निशाद, मूलत: गुजरात के वडोदरा स्थित साईंनाथ पार्क सोसायटी निवासी पंकज परमार (34) पुत्र महेंद्र शर्मा, माता का थान रामसागर स्थित राजीव गांधी कॉलोनी निवासी अशोक (28) पुत्र रामचंद्र, दिल्ली के मयूर विहार ईस्ट निवासी किशोर मुखर्जी (32) पुत्र मणिशंकर मुखर्जी, पाल गंगाणा रोड स्थित अरिहंत आदित्य सोसायटी निवासी आशीष सिसोदिया (32) पुत्र दयानंद सिसोदिया तथा 80 फीट रोड स्थित परिहार नगर निवासी जितेंद्र (32) पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। माता का थान पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया।
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 16 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शुभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आज का वृषभ राशिफल, 16 जुलाई 2025 : खुशियों भरा रहेगा दिन, जीवन में पाएंगे सफलता
आज का मेष राशिफल, 16 जुलाई 2025 : मुश्किलों से भरा रहेगा दिन, वाद-विवादों से रहें दूर
आज का राशिफल 16 जुलाई 2025: वृषभ, मिथुन और कन्या राशि को भाग्य दिलाएगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट