राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। विजय सिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच तीखी बहस हो गई।
निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज अस्पताल के पास नाला जाम है, उसकी सफाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने यह भी कहा कि नालों पर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया?
नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिंह पथिक नगर में जलभराव का मूल कारण नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब केवल 15 फीट चौड़ा रह गया है। इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान सामने वाले नाले को बंद कर उसकी दिशा बदल दी गई थी। जिससे पानी जमा होने लगा था।
कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया
जगह-जगह नालों का रुख मोड़ने से कॉलोनियों में पानी जमा होने लगा है। इसके अलावा, भारद्वाज अस्पताल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और भी गंभीर होता जा रहा है। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
You may also like
फिल्म 'डकैत' में अतुल कुलकर्णी की एंट्री, फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
डूसू चुनाव के लिए अभाविप के 6 संभावित प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 11 सितंबर को होगा केंद्रीय पैनल का ऐलान
झपटमार, तस्कर समेत सक्रिय व फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान, सात गिरफ्तार
हर परिस्थिति में सनातन धर्म के प्रति समर्पण का भाव श्रीमद्भागवत कथा का वास्तविक मर्म : सीएम योगी
कन्नौज: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 में कन्नौज के विजन पर चर्चा