राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अजमेर जिले की पीसांगन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डम्परों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। कार्रवाई के दौरान दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा व वृत्ताधिकारी (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में की गई। टीम ने पीसांगन क्षेत्र में सक्रिय निगरानी करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते डम्पर संख्या आरजे-37-जीसी-0614 एवं आरजे-37-जीबी-2043 को पकड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजमेर जिले के खान एवं भूविज्ञान विभाग को सूचित किया तथा मौके से फरार वाहन चालकों के खिलाफ थाने में अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी प्रहलाद सहाय, हेड कांस्टेबल सुनील, छोटूलाल, कांस्टेबल कुशल पचार, धर्मेंद्र, रामकुंवर, रमेश, जगदीश, रामकिशन व राजेंद्र शामिल थे. टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण यह ऑपरेशन सफल रहा और इसे क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बजरी माफिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यदि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उस पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके।
You may also like
BJP नेता मनोज तिवारी से गले मिले जामा मस्जिद के शाही इमाम, मुलाकात का वीडियो वायरल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान का जलवा! देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंचा प्रदेश, जीते इतने पदक
India-US BTA talks : 17 मई से दोनों देशों के व्यापार मंत्री करेंगे प्रगति की समीक्षा और देंगे राजनीतिक दिशा-निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर: कांग्रेस के ऑल पार्टी डेलिगेशन के लिए थे ये चार नाम, केंद्र की लिस्ट में शामिल नहीं
Result 2025- TNDGE ने 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेक